पूर्व सीएम केशुभाई पटेल का निधन, पीएम ने किया शोक व्यक्त
अहमदाबाद । जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन हो गया है उन्होंने आपातकाल का दृढ़ता से विरोध किया था।एक विधायक, सांसद, मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने अनेक किसान कल्याण के कदम उठाए थे।
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का आज यहां निधन हो गया।वह 92 वर्ष के थे। आज सुबह सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया। कुछ समय पहले वह कोरोना से संक्रमित हो गये थे लेकिन वह ठीक हो गये थे। उन्हें 30 सितंबर को ही सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के दोबारा अध्यक्ष चुना गया था।
Our beloved and respected Keshubhai has passed away…I am deeply pained and saddened. He was an outstanding leader who cared for every section of society. His life was devoted towards the progress of Gujarat and the empowerment of every Gujarati. pic.twitter.com/pmahHWetIX
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2020
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केशुभाई पटेल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और अपने शोक संदेश में उन्हें समाज के हर वर्ग के लिए काम करने वाला विलक्षण नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने गुजरात एवं गुजरातियों के सशक्तीकरण के लिए समर्पित भाव से कार्य किया।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि केशुभाई पटेल ने जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए गुजरात के हर कोने की यात्रा की और आपातकाल का दृढ़ता से विरोध किया। किसानों के कल्याण के मुद्दे उनके दिल के करीब थे। एक विधायक, सांसद, मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने अनेक किसान कल्याण के कदम उठाए। उन्होंने अनेक युवा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया और सभी उनके स्नेहपूर्ण व्यवहार को पसंद करते थे। उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है और आज हम सब बेहद दुखी हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केशुभाई पटेल के पुत्र भारत पटेल से फोन पर बात करके शोक संवेदना प्रकट की।