गुरिल्ला हमले में पांच सैनिकों की मौत- कई सैनिक हुए घायल

गुरिल्ला हमले में पांच सैनिकों की मौत- कई सैनिक हुए घायल

बोगोटा। कोलंबिया के उत्तर-पश्चिमी शहर अनोरी में गुरुवार को नेशनल लिबरेशन आर्मी (ईएलएन) गुरिल्ला समूह के हमले में पांच सैनिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

रक्षा मंत्री इवान वेलास्केज ने पीड़ित परिवारों और कोलंबिया के सशस्त्र बलों के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसी बीच, कोलंबिया की राष्ट्रीय सेना ने 'एक्स' पर हमले की निंदा की और लिखा कि उनकी एक टीम पीड़ितों के परिवारों, दोस्तों और सहकर्मियों की मदद कर रही है।

जिस क्षेत्र में हमला हुआ, वहां पर भी टीम को तैनात किया गया है। ईएलएन कोलंबिया का सबसे पुराना बचा हुआ गुरिल्ला समूह है, और वर्तमान में कोलंबियाई राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो की सरकार के साथ शांति वार्ता में लगे सशस्त्र समूहों में से एक है।

गौरतलब है कि 2022 में पदभार ग्रहण करने के बाद से, पेट्रो ने 50 वर्षों से अधिक की लड़ाई को समाप्त करने के लिए देश के विभिन्न सशस्त्र गुटों के सामने एक 'संपूर्ण शांति' नीति का प्रस्ताव रखा है.

Next Story
epmty
epmty
Top