राजदूत की हत्या के मामले में पांच लोगों को आजीवन कारावास
अंकारा। तुर्की में अंकारा की एक अदालत ने रूसी राजदूत आंद्रेई कार्लोव की हत्या के मामले में पांच लोगों को हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है।
इससे पहले अदालत के सत्र में 19 आरोपियों ने अंतिम दलील में अपने उूपर लगाये गये अपराध को स्वीकार करने से इंकार करते हुए अदालत से बरी करने की मांग की।
अदालत ने नौ आरोपियों को पांच से 15 साल की कैद की सजा सुनाई गई जबकि पांचों को बरी कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि अंकारा में 19 दिसंबर 2016 को फोटो प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान श्री कार्लोव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 28 संदिग्धों पर आरोप लाया गया थे।
Next Story
epmty
epmty