आईएस के हमले में पांच लोगों की हुई मौत- छह लोग हुए घायल

आईएस के हमले में पांच लोगों की हुई मौत- छह लोग हुए घायल

बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में सलाहुद्दीन प्रांत में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के हमले में सोमवार को सेना के एक अधिकारी और चार सैनिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। एक प्रांतीय पुलिस सूत्र ने यह जानकारी दी है।

प्रांतीय पुलिस कमांड के मीडिया कार्यालय के मोहम्मद अल-बाज़ी ने बताया कि हमला शाम को हुआ जब आतंकवादियों ने प्रांत के पूर्वी हिस्से में ऊबड़-खाबड़ मेटिबिजाह क्षेत्र में सैन्य चौकियों पर हमला किया। हमले में दोनों पक्षों के बीच भीषण झड़प हुई।

उन्होंने कहा कि झड़प के कारण एक रेजिमेंट के कमांडर और चार सैनिकों की मौत हो गई साथ ही छह अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि हमलावरों के बीच हताहत होने के बारे में तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली।

इराकी रक्षा मंत्रालय से संबद्ध खुफिया निदेशालय ने सोमवार को भी एक बयान में बगदाद से लगभग 40 किमी दक्षिण में लतीफिया शहर में आईएस के एक आतंकवादी की गिरफ्तारी की घोषणा की। आतंकवादी पर नागरिकों और सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले करने का आरोप लगाया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top