4 साल के बच्चे में तीन दशक बाद मिला पोलियो का पहला मामला

4 साल के बच्चे में तीन दशक बाद मिला पोलियो का पहला मामला
  • whatsapp
  • Telegram

जेरूसलम। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जेरूसलम में चार साल के बच्चे में पोलियो के संक्रमण का पता चला है। इजरायली मीडिया के अनुसार, देश में 1989 के बाद पोलियो का पहला मामला सामने आया है।

मंत्रालय ने कहा कि संक्रमित बच्चे को समय से टीका नहीं लगाया गया, जिस कारण से वह पोलियो से संक्रमित पाया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में बीमारी का स्रोत पोलियो वायरस का एक प्रकार है, जो बदला है और जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है, उनमें बीमारी हो सकती है।

मंत्रालय ने समय पर नियमित टीकाकरण का पालन करने का आह्वान किया, जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगाया है। जानकारी के मुताबिक जेरूसलम में मंत्रालय के क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

वार्ता/शिन्हुआ

Next Story
epmty
epmty
Top