दफ्तर से छुट्टी लेने के लिये लगवाया फर्जी बेबी बंप- ऐसे हुआ खुलासा
नई दिल्ली। नौकरी में महिलाओं को छुट्टी को लेकर बहुत सारे प्रावधान है। एक महिला से रिलेटिड मामला ही सामने आया है। एक महिला ने ऑफिस छुट्टी लेने के लिये नकली बेबी बंप लगवा लिया। लेकिन कुछ दिन बाद ही इसका खुलासा हो गया, जिसके बाद इसके नौकरी से निकाल दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के एक शहर की महिला ने ऑफिस छुट्टी लेने के साथ-साथ सैलरी को बढ़ाने के लिये एक योजना बनाई। यह योजना थी कि वह नकली बेबी बंप लगवाकर खुद को ऑफिस में प्रेग्नेंट बता दिया। महिला ने छुट्टी के लिये अपने बॉस को प्रार्थना पत्र भी लिखकर भेज दिया। इस प्रार्थना पत्र में उसने अपने पार्टनर का भी जिक्र किया था। नकली बेबी बंप लगाकर महिला ऑफिस भी गई थी। इसके बाद बॉस ने महिला को प्रार्थना पत्र मंजूर करते हुए छुट्टी दे दी। महिला जब ऑफिस में गई थी तो एक व्यक्ति को शक हुआ और उसने इसकी जानकारी अपने बॉस को जाकर दे दी कि बेबी बंप ऊपर-नीचे हो रहा था। जांच के बाद पता चला कि महिला ने प्रेग्नेंट होने का ढोंग भरते हुए एक बेल्ट पहनी हुई थी, जिससे उसके पेट में बेबी बंप नजर आये। इसके बाद बॉस ने महिला केा नौकरी से निकाल दिया और महिला के विरूद्ध धोखाधडी का केस भी दर्ज करवा दिया।