फेसबुक ने इंस्टाग्राम से 530 अकाउंट हटाये

फेसबुक ने इंस्टाग्राम से 530 अकाउंट हटाये

वाशिंगटन । सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपनी स्वामित्व वाली सोशल नेटवर्किंग सर्विस इंस्टाग्राम से ऐसे 530 अकाउंट हटा दिये हैं जो रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी के समर्थन में किये गये विरोध प्रदर्शनों की कवरेज से जुड़े थे।

फेसबुक ने कहा, "हमने इंस्टाग्राम से 530 ऐसे अकाउंट्स हटा दिये हैं जो रूस के भ्रष्टाचार-रोधी कार्यकर्ता एवं विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी के समर्थन में किये गये विरोध प्रदर्शनों की कवरेज से जुड़े थे।" कंपनी ने कहा, "हमने इस तरह के अधिकतर अकाउंट की पहचान की हैं और उन्हें हटा दिये हैं।"

रूस के विभिन्न शहरों में एलेक्सी नवलनी के समर्थन में प्रदर्शन 23 जनवरी को शुरू हुये थे और 31 जनवरी तक चले थे। इसके अलावा दो फरवरी को मास्को में भी इससे संबंधित रैलियां आयोजित हुई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top