फेसबुक ने ट्रम्प की पोस्ट को किया डिलीट- जानिए क्यों
वाशिंगटन। फेसबुक ने एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कार्रवाई करते हुए उनका एक पोस्ट डिलीट कर दिया है। खुद कोरोना संक्रमण से जूझ रहे ट्रंप ने इस पोस्ट में दावा किया था कि कोविड-19 फ्लू के मुकाबले कम घातक वायरस है। इससे पहले ट्विटर भी कई बार ट्रंप ट्वीट को फेक मार्क करके चेतावनी जारी कर चुका है। ट्रंप ट्विटर के रवैये को भेदभावपूर्ण बता चुके हैं।
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप का तीन दिन अस्पताल में इलाज चला, जिसके बाद वे व्हाइट हाउस वापस आ गए हैं। हालांकि ट्रंप अभी भी मेडिकल टीम कि निगरानी में है और उनका इलाज जारी है। ट्रंप ने इस पोस्ट में लिखा था- अमेरिका ने फ्लू सीजन के साथ जीना सीख लिया है, वैसे ही हम कोविड के साथ जीना सीख रहे हैं, ज्यादातर आबादी में ये बहुत कम घातक है। ट्रंप ने ट्विटर पर भी यही संदेश डाला था, जिसे ट्विटर ने हाइड कर दिया है यानी छिपा दिया है। उनके इस ट्वीट पर एक चेतावनी लिखी दिख रही है कि ये भ्रामक और संभावित रूप से हानिकारक जानकारी हो सकती है।