अदालत में हुआ धमाका-एक व्यक्ति घायल-रोकी गई कार्यवाही

अदालत में हुआ धमाका-एक व्यक्ति घायल-रोकी गई कार्यवाही
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में आज सवेरे हुए संदिग्ध धमाके की चपेट में आकर एक व्यक्ति घायल हो गया है। जिसे सूचना पर दौड़ी पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बम धमाके के बाद दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर भेजी गई है।

बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के भीतर सवेरे के समय संदिग्ध धमाका हुआ है। डीसीपी प्रणव तायल की ओर से बताया गया है कि रोहिणी कोर्ट के भीतर हुआ धमाका एक लैपटॉप बैग में हुआ है। धमाके की चपेट में आकर एक व्यक्ति घायल हो गया है। जिसे तुरंत ही अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। संदिग्ध धमाके की वजह से अदालत के फर्श पर एक गड्ढा उत्पन्न हो गया है।

अदालत में धमाका होने की जानकारी पाते ही पुलिस और प्रशासन की ओर से दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौके पर भेजी गई है। अदालत में धमाका होते ही कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। धमाके के बाद अदालत की कार्यवाही को रोक दिया गया है। बम धमाके की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने विभिन्न एंगल से मामले की जांच पड़ताल करते हुए काफी देर तक कोर्ट परिसर को खंगाला। अदालत में हुए धमाके की जांच शुरू कर दी गई है।



Next Story
epmty
epmty
Top