बादल फटने की घटना में मरने वालों के परिजनों को अनुग्रह राशि दी

बादल फटने की घटना में मरने वालों के परिजनों को अनुग्रह राशि दी

श्रीनगर। केंद्र सरकार ने पवित्र अमरनाथ गुफा के पास आठ जुलाई को आयी बाढ़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर की है तथा गंभीर रूप से घायलों को भी पचास हजार रुपये की मंजूरी दी है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। अमरनाथ गुफा के पास आठ जुलाई को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कम से कम 15 यात्रियों की मौत हो गई थी और 55 अन्य घायल हो गए थे।

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अनुग्रह राशि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड मृतकों के परिजनों को पहले ही चार-चार लाख रुपये वितरित कर चुका है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top