ईद मिलाद उन नबी के मुबारक मौके पर रहमानी बेतुलमाल का "मिशन लुक़मा"

ईद मिलाद उन नबी के मुबारक मौके पर  रहमानी बेतुलमाल का मिशन लुक़मा

इंदौर "तुम मे से सबसे अफज़ल (सर्वश्रेष्ठ) वो है जो भुखे लोगो को खाना खिलाएं है" - हज़रत मोहम्मद (स.अ.व.स.)...इस पैगाम के मद्दे नज़र ईद मिलाद उन नबी के मुबारक मौके पर सीरतुन्नबी के इन्सानियत की भलाई के पैगाम को आम करने के लिये रहमानी बेतुलमाल के 'मिशन लुक़मा' के तहत सरकारी अस्पताल के बाहर गरीब मुसाफिर मरीज़ो व उनके रिश्तेदारों को खाना खिलाया गया ।



सीरतुन्नबी का पैगाम क्या है ?

अल्लाह ने रूह ए इंसानी के लिए पैगम्बर मोहम्मद (स.अ.व.स.) को तमाम दुनिया के इन्सानो के लिए रहमत बना कर भेजा है... ओर उनकी सुन्नतों पर अमल करने का हुक्म दिया... आपकी सुन्नतों का सही हक़ तो यही है कि उनके बताये हुए तरीको के मुताबिक पूरी इंसानियत को हम सब मिलकर फायदा पहुँचाए...

तुम मे से सबसे अफजल कौन है ?

"तंगहाली मे रह रहे लोग जो गरीबी व रोजगार न होने से परेशान है उन भूखे लोगो को खाना खिलाते है" ... अल क़ुरान सुरह अल बलद 90 आयात 14...



मिशन लुकमा के तहत आज 500 के करीब ज़रूरतमन्द लोगो ने खाने खिलाया गया... और मुस्तकबिल मे सरकारी अस्पताल मे बाहर से आए मुसाफिर गरीब मरीज़ो के 1000 खानदान के मेम्बररान को रोज़ाना खाना खिलाने का अहद किया गया है।



इस मुबारक मोके पर मिशन लुकमा के सरपरस्त सरदार अली टापिया,कादर मदनी की मौजूदगी बाइसे मस्सरत रही।

इस प्रोग्राम के मेहमान-ए-खुसूसी शफ़ीक उर रहमान,अमानउल्लाह सिद्दीकी (अरीब एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी),इमरान खान,शफ़ात अजमेरी (इमदाद ग्रुप),मफाज खान,फ़ेजल खान,रिजवान अहमद,मनाफ शैख,ज़ैद खान,मधु किराड़,रश्मि दुबे,अरशद खान,विनोद कुमार,मोहम्मद जुनेर,जीशान शैख,अनस शैख वगेरह रहै।रहमानी बेतुलमाल के भी ओहदेदारान ने सभी का शुक्रगुजारी अदा किया ।

Next Story
epmty
epmty
Top