भूकंप के झटके, दो लोगों की मौत
जकार्ता। इंडोनेशिया के पश्चिम सुमात्रा प्रांत में शुक्रवार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गयी।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया भूकंप के तेज झटके महसूस करने पर लोगों में अफरातफरी मच गयी और कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
पश्चिमी सुमात्रा प्रांत के आपदा प्रबंधन और शमन एजेंसी की ऑपरेशन यूनिट के प्रमुख जुमैदी ने कहा भूकंप के तेज झटके सुबह आठ बजकर 39 मिनट पर (0139 जीएमटी) पर महसूस किए गए। जिसका केंद्र पासमान बारात जिले से 17 किमी उत्तर पूर्व में जमीनी सतहे से 10 किमी की गहराई पर स्थित था। उन्होंने कहा कि भूकंप के तेज झटकों से इमारतों और घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
वार्ता/शिन्हुआ
Next Story
epmty
epmty