कांपी धरती-लगे भूकंप के झटके-घर से बाहर निकले लोग

कांपी धरती-लगे भूकंप के झटके-घर से बाहर निकले लोग

विजयपुरा। कर्नाटक में शनिवार देर रात विजयपुरा और बागलकोट शहर के कुछ हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केन्द्र महाराष्ट्र का कोल्हापुर था। जहां रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गयी ।

कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केन्द्र के अधिकारियों ने कहा, "महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। जो कर्नाटक सीमा के साथ सटा हुआ है। विजयपुरा जिले कल रात 11 बजकर 47 मिनट पर कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।"

भूकंप से हालांकि किसी तरह जानमाल के हानि की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आयी है। विजयपुरा शहर, बसवाना बागेवाड़ी, तिकोटा, इंडी और सिंदागी में कई इलाकों में कल रात साढ़े ग्यारह बजे से 12 बजे के बीच भूकंप लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इस बीच, जामखंडी तालुका में लोगों को भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए।

विजयपुरा राजस्व सूत्राें ने कहा कि क्षेत्र के किसी भी हिस्से में अभी तक संपत्ति या सड़कों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top