महसूस किये गये भूकंप के झटके

इस्तांबुल। तुर्की के पश्चिमी प्रांत इजमीर के उरला जिले में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये।
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 आंकी गयी। भूकंप से हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
तुर्की के आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) ने वेबसाइट पर बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह करीब सात बजे इजमीर प्रांत के उरला जिले की सीमा में एजीयन समुद्र तटीय क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किये गये।
एएफएडी ने बताया, " उरला में आए भूकंप से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, क्षेत्र में हालांकि निरीक्षण कार्य किया जा रहा है।"
भूकंप के साथ आई तेज बारिश और हवाओं ने लोगों के बीच घबराहट पैदा कर दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि फोन पर हुई बातचीत में 43 वर्षीय स्थानीय नागरिक यासमिन बोनकुक ने कहा," मैं इतना डर गया था कि अपने बिस्तर से कूद पड़ा था। "
एएफएडी ने बताया घटना के नौ मिनट बाद फिर भूकंप के झटके महसूस किये गये। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 आंकी गयी।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष अक्टूबर में इजमीर से जुड़े एजियन समुद्र के तटीय इलाके में 6.6 तीव्रता वाले आये भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी, जिसमें 117 लोगों की मौत हुई थी और 1,000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

वार्ता/शिन्हुआ