भूकंप से तीन लोगों की मौत, 60 घायल

भूकंप से तीन लोगों की मौत, 60 घायल
  • whatsapp
  • Telegram

बीजिंग। चीन के दक्षिण पश्चिमी प्रांत सिचुआन में लुझोउ शहर के लक्सियन काउंटी में 6.0 तीव्रता वाले आये भूकंप से कम से कम तीन लोगों की मौत तथा 60 अन्य घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

शहर के आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो के अनुसार अस्पताल में भर्ती कराये गये घायल लोगों में से तीन की हालत गंभीर है। चीन के भूकंप नेटवर्क सेंटर के अनुसार भूकंप सुबह 0433 बजे आया। भूकंप का केंद्र 29.2 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 105.34 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किमी की गहराई में स्थित था।

प्रांतीय सरकार द्वारा सिचुआन के भूकंप राहत मुख्यालय ने द्वितीय स्तर की प्रतिक्रिया को सक्रिय किये जाने की मंजूरी दी है। चीन की चार स्तरीय भूकंप आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की यह दूसरी सबसे बड़ी प्रणाली है।

भूकंप के बाद लुझोउ शहर में एक स्तीय आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू करीब 3,000 लोगों को बचाया गया है। काउंटी के फूजी टाउनशिप के एक गांव के निवासियों की अस्थायी निकासी के लिए तंबू लगाए गए हैं।

भूकंप से कुछ दूरसंचार बेस स्टेशन और तारे क्षतिग्रस्त हो गई। रेलवे अधिकारियों के अनुसार लुझोउ हाई-स्पीड रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है। सभी कोयला खदानों को भूमिगत परिचालन रोकने और खनिकों को खदानों से निकालने का आदेश दिया गया है।

सिचुआन भूकंप प्रशासन के उप प्रमुख झांग झिवेई ने बताया कि प्रांत में आया भूकंप विनाशकारी वेंचुआन भूकंप और लुशान भूकंप, हुआयिंग पर्वत के फैक्चर क्षेत्र से भिन्न है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top