अफगानिस्तान से लेकर उत्तर भारत तक हिली धरती- भूकंप के झटके..
नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस होते ही दहशत में आए लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था, जिसके चलते पाकिस्तान और उत्तर भारत के बीच एक बड़े हिस्से में धरती के नीचे कंपन महसूस की गई है।
बृहस्पतिवार को 11 बजकर 26 पर उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आज आए भूकंप का केंद्र वैसे तो अफगानिस्तान था, लेकिन भूकंप के यह झटके पाकिस्तान और उत्तर भारत के बीच एक बड़े हिस्से में महसूस किए गए हैं।
कंपन महसूस होते ही घरों, मकानों एवं दुकानों तथा दफ्तरों के भीतर मौजूद लोग तुरंत बाहर निकलकर खुले मैदान में पहुंच गए हैं।
रिक्टर स्केल पर आज आएं भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई है जो काफी ज्यादा थी। माना जा रहा है कि यदि इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान ना होकर और थोड़ा नजदीक होता तो बड़े नुकसान की भी आशंका हो सकती थी।