एक बीघा जमीन पर खेती कर कमाएं 6 लाख
बाराबंकी। किसानों के लिए बाराबंकी के किसान द्वारा की गई खेती, किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। उक्त किसान ने मात्र एक बीघा भूमि पर खेती कर फसल उपजाई और उससे 6 लाख रुपये भी कमाये। यदि अन्य किसान भी इस तरह की खेती करें, तो वे भी अच्छा लाभ कमा सकते हैं। बाराबंकी का किसान अपनी उन्नत तकनीक के चलते अन्य किसानों के लिए आदर्श साबित हुआ है।
बाराबंकी निवासी किसान उत्तम ने खेती को एक नया आयाम दिया है। बहुत ही कम भूमि पर उसने खेती कर अच्छी धनराशि कमाई है, जिससे अन्य किसानों के लिए भी आय के स्रोत खुले हैं। किसान उत्तम ने मात्र एक बीघा जमीन में स्ट्राबेरी की खेती की। उसने फसल की अच्छे से आधुनिक तकनीक से सिंचाई की और फसल को खाद आदि दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि किसान की फसल बहुत ही अच्छी हुई। सबसे खुशी की बात तो यह है कि एक बीघा भूमि पर की गई स्ट्राबेरी की खेती से किसान उत्तम को लगभग छह लाख रुपये का मुनाफा प्राप्त हुआ। उत्तम द्वारा की गई खेती और उससे हुए मुनाफे को दृष्टिगत रखते हुए यदि अन्य किसान भी अपनी कुछ भूमि पर इसी तरह से खेती करें, तो वह भी अच्छा लाभ कमा सकते हैं।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग