AIOCD से संबद्धता समाप्त होने से प्रदेश का दवा व्यापारी अब होगा खुशहाल

AIOCD से संबद्धता समाप्त होने से प्रदेश का दवा व्यापारी अब होगा खुशहाल

मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान ने दवा व्यापारियों की प्रांतीय संस्था सीडीएफ यूपी (केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश) के महामंत्री सुरेश गुप्ता को गबन और भ्रष्टाचार के आरोपों के सिद्ध होने पर बर्खास्त और संस्था की संबद्धता समाप्त करने के संबंध में कहा कि अब ओसीडी यूपी के नेतृत्व में प्रदेश के दवा व्यापारियों को न्याय मिलेगा एवं मल्टीनेशनल कंपनियों के द्वारा प्रदेश के दवा व्यापारियों का शोषण किसी भी कीमत पर नहीं किया जाएगा ।

मुज़फ्फरनगर देश के दवा व्यापारियों की सबसे बड़ी संस्था ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट ने जो लखनऊ में वर्चुअल मीटिंग मैं दवा व्यापारियों की प्रांतीय संस्था सीडीएफ यूपी (केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश) के महामंत्री सुरेश गुप्ता को गबन और भ्रष्टाचार के आरोपों के सिद्ध होने पर बर्खास्त कर दिया और संस्था की संबद्धता समाप्त कर दीl

सुरेश गुप्ता पर तथ्य और सबूतों के साथ संस्था के धन का दुरुपयोग और गबन तथा अपने तानाशाही रवैया से प्रदेश के कुछ जिलों में जो भी सुरेश गुप्ता के खिलाफ सही बात करता था वह सुरेश गुप्ता को बर्दाश्त नहीं होती थी एवं उस पदाधिकारी को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता था, एवं उसके स्थान पर अपने यस मैन को बिठा दिया जाता था जो पदाधिकारी अपने कुछ जिलों में सीधे-साधे व्यापारियों का शोषण करा कर सोने की मोटी मोटी चेनो का चढ़ावा सुरेश गुप्ता को चढ़ाया करते थे उन पदाधिकारियों पर सुरेश गुप्ता की विशेष मेहरबानी हुआ करती थीl सुरेश गुप्ता से कई बार पत्र के माध्यम से ऑल इंडिया की संस्था ने जवाब मांगे जिनका जवाब देने में सुरेश गुप्ता असमर्थ रहा और चेतावनी भी दी की उचित जवाब ना देने पर सीडीएफ यूपी की संबद्धता समाप्त कर दी जाएगी उसके बावजूद भी सुरेश गुप्ता ने कोई जवाब नहीं दियाl

आरोपी की तरफ से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एआईओसीडी ने सुरेश गुप्ता को बर्खास्त कर दिया एवं सीडीएफ यूपी की संबद्धता समाप्त कर दीl

जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने कहा की ओसीडी यूपी के नेतृत्व में प्रदेश के दवा व्यापारियों को न्याय मिलेगा एवं मल्टीनेशनल कंपनियों के द्वारा प्रदेश के दवा व्यापारियों का शोषण किसी भी कीमत पर नहीं किया जाएगा क्योंकि ओसीडी यूपी का प्रदेश नेतृत्व दिवाकर सिंह एवं सुधीर अग्रवाल जी के नेतृत्व में कार्य करेगा क्योंकि इन्हीं दोनों ईमानदार लोगों ने सुरेश गुप्ता के भ्रष्टाचारी किले को ध्वस्त किया हैl

Next Story
epmty
epmty
Top