PM आवास पर ड्रोन से हमला, बाल बाल बचे PM, छह घायल
नई दिल्ली। सवेरे के समय इराक के प्रधानमंत्री के आवास पर ड्रोन से किए गए हमले में प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कदीमी बाल-बाल बच गए हैं। पीएम आवास को निशाना बनाकर किए गए विस्फोटकों से लदे एक ड्रोन के हमले में छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। पीएम आवास पर हुए हमले से बुरी तरह हड़कंप मचा हुआ है। इस हमले की अभी तक किसी भी संगठन की ओर से जिम्मेदारी नहीं ली गई है।
रविवार की सवेरे इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कदीमी के घर पर ड्रोन से किए गए हमले में प्रधानमंत्री बाल-बाल बच गए हैं। इराकी सेना की ओर से बताया गया है कि रविवार की सवेरे बगदाद के ग्रीन जोन स्थित पीएम आवाज को निशाना बनाते हुए विस्फोटकों से लदे एक ड्रोन से हमला किया गया है। इस हमले को पीएम कदीमी की हत्या का प्रयास बताया जा रहा है। विस्फोटकों से लदे ड्रोन के माध्यम से किए गए इस अटैक में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात 6 लोग घायल हो गए हैं। किसी भी गुट की ओर से अभी तक बगदाद के ग्रीन जोन स्थित प्रधानमंत्री आवास पर किए गए हमले की जिम्मेदारी नहीं ली गई है।
उल्लेखनीय है कि बगदाद के इसी ग्रीन जोन में कई सरकारी इमारतों के अलावा विदेशी दूतावास भी स्थित हैं। प्रधानमंत्री अल कदीमी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर कहा गया है कि फिलहाल प्रधानमंत्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं और लोगों को किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है। ग्रीन जोन में स्थित पश्चिमी राजनयिकों की ओर से कहा गया है कि उन्होंने धमाके और गोलियों की आवाज सुनी है। इराक के प्रधानमंत्री आवास पर ऐसे समय में यह हमला हुआ है जब देश में पिछले महीने हुए संसदीय चुनाव में धांधली किए जाने के आरोप लग रहे हैं।