मंगल पर बस्ती बसाने का सपना खाक
वाशिंगटन। अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कार्पोरेशन को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब उनका मानवरहित सबसे बड़ा रॉकेट स्पेस-एक्स ने सफलता पूर्वक लैंडिंग की लेकिन सतह से टकराते ही रॉकेट आग के शोलों में तब्दील हो गया। इससे एलन मस्क के मिशन मंगल को करारा झटका लगा।
मस्क मंगल ग्रह पर शहर बसाने का सपना संजोए हैं। स्पेस-एक्स का स्टारशिप एसएन 10 पहली बार हवा में करीब 6 मील की ऊंचाई तक गया लेकिन धरती पर उतरने के 10 मिनट के अंदर ही उसमें भयंकर विस्फोट हो गया। इस वजह से रॉकेट लॉन्चपैड पर ही जलकर खाक हो गया। यह अपनी तरह का तीसरा स्टारशिप रॉकेट था जिसे स्पेसएक्स ने लॉन्च किया था। इससे पहले भी दो परीक्षण उड़ानें दुर्घटनाओं का शिकार हो चुकी थीं।
स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क मंगल ग्रह पर जाने के उद्देश्य से अगली पीढ़ी के स्टारशिप रॉकेट को विकसित कर रहे हैं- हालांकि दो प्रोटोटाइप रॉकेट अपने हालिया टेस्ट रन में विफल हो चुके थे। एसएन10 रॉकेट में विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सूत्रों का दावा है कि रॉकेट के लैंडिंग लेग बेस से जुड़े नहीं थे जिससे यह रॉकेट लुढ़कने लगा था।