अंतर्राष्ट्रीय खेलों में इस देश से अधिक पदक हासिल करने का सपना
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हमारा सपना है कि हम अंतर्राष्ट्रीय खेलों में चीन से अधिक पदक हासिल करें। उन्होंने मिशन एक्सीलेंस योजना के तहत 77 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। यह योजना खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में गुरुवार को हुए आयोजन में कहा कि इस योजना से केवल दिल्ली के लोग ही नहीं बल्कि पूरा देश लाभान्वित होगा क्योंकि कोई खिलाड़ी विश्व में पदक जीतता है तो वह केवल दिल्ली का ही नहीं बल्कि पूरे देश का सिर ऊंचा करता है। उन्होंने कहा,''हमारा सपना है कि भारत अंतर्राष्ट्रीय खेलों में चीन से अधिक पदक हासिल करे। इसके लिए हमने कई योजनाएं बनाई हैं जिसमें दिल्ली खेल विश्वविद्यालय बनाना शामिल है।''
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खिलाड़ियों को उनका उत्साह बढ़ाने के लिए इस योजना के तहत 4.39 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ''आप सभी दिल्ली के चमकते सितारे हैं और दिल्ली की निगाहें आपकी ओर है। आपको अच्छा खेल दिखाना होगा और देश के लिए पदक लाना होगा और हम आपकी हरसंभव मदद करने के लिए तैयार हैं।'' उन्होंने कहा कि इस वर्ष 708 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से विशेषज्ञों की एक कमेटी ने 77 खिलाड़ियों को इस सम्मान के लिए चुना।