इजरायली हवाई हमलों में दर्जनों लोग मारे गए- 65 लोग हुए घायल
बेरूत। दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों में शनिवार को इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 23 लोग मारे गए और 65 अन्य घायल हो गए। लेबनान के सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
सैन्य सूत्रों ने बताया कि इजरायली युद्धक विमानों और ड्रोन ने दोपहर में लगभग 90 हमले किए जिसमें दक्षिणी लेबनान के लगभग 45 गांवों और कस्बों को निशाना बनाया गया। सूत्रों ने बताया कि हमलों में कई क्लीनिक और नागरिक सुरक्षा केंद्र भी शामिल थे जिसमें 12 लोग मारे गए और 15 अन्य घायल हो गए। इनमें से अधिकांश डॉक्टर, पैरामेडिक्स, नर्स और अग्निशमन कर्मी थे।
उल्लेखनीय है कि आठ अक्टूबर 2023 से हिजबुल्लाह ने गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए लेबनान-इजरायल सीमा पर इजरायल के साथ गोलीबारी की है।
हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच टकराव तब और बढ़ गया जब इजरायल ने गाजा पट्टी से अपना सैन्य ध्यान हटाकर उत्तरी मोर्चे पर लगाने की घोषणा की जिसका उद्देश्य उत्तरी क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षित घर वापसी तक हिजबुल्लाह के खिलाफ लड़ना है।
इजरायली लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार की शाम को बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहिह में हिजबुल्लाह के मुख्य मुख्यालय पर हवाई हमले किए और हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह को मार गिराया। नसरल्लाह की मौत की पुष्टि हिजबुल्लाह ने भी की।