डोनाल्ड ट्रंप ने WHO के फंड पर लगाई रोक, चाइना को खामियाजा भुगतने को कहा

डोनाल्ड ट्रंप ने WHO के फंड पर लगाई रोक, चाइना को खामियाजा भुगतने को कहा

वाशिंगटन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन(WHO) को अमेरिका से मिलने वाले फंड पर रोक लगाने का ऐलान कर दिया है।

अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि उन्होंने अपने मैनेजमेंट को वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (WHO) की फंडिंग को रोकने की हिदायत दी हैं।



अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के चीन में उभरने के बाद इसके फैलाव को छिपाने और सीरियस मिस मैनेजमेंट में डब्ल्यूएचओ के रोल की जांच की जा रही है।

एक दिन पहले प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इशारों में कहा है कि कोविड-19 कोरोना वायरस पर डब्ल्यूएचओ और वर्ल्ड कम्युनिटी को बयानी तौर से गलत जानकारी देने का खामियाजा चाइना को भुगतना होगा ।

कोरोना वायरस चाइना के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ था । इसने अब तक दुनिया में 1 19 लाख से ज्यादा इंसानों की जान ले ली है ।


Next Story
epmty
epmty
Top