नहीं किया था कोरोना के नियमों का पालन-राष्ट्रपति पर हुआ जुर्माना

नहीं किया था कोरोना के नियमों का पालन-राष्ट्रपति पर हुआ जुर्माना

नई दिल्ली। समुचे विश्व में अपना कहर बरपा रही कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए अलग-अलग देश की सरकारें इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। कोरोना से निपटने के लिए कुछ नियम कानून भी बनाए गए हैं। ब्राजील में भी लोगों से कोरोना को मात देने के लिए कोविड-19 के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करने की अपील की जा रही है। जो लोग कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें सजा दी जा रही है। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कोविड-19 के नियमों का पालन न करने पर राष्ट्रपति बोलसोनारो को अब जुर्माना देना होगा।

मारान्हों राज्य के गवर्नर फ्लेवियो डिनों ने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का पालन करने में नाकाम रहने पर राष्ट्रपति बोलसोनारो को जुर्माना देना होगा। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बिना कोरोना से सुरक्षा उपायों के होने वाली सभाओं को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रपति बोलसोनारो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना है कि कोई भी कानून सभी के ऊपर समान रूप से लागू होता है।

इसमें चाहे कोई राजा हो या रंक। गवर्नर फ्लेवियो डिनो ने आम जनमानस को याद दिलाते हुए कहा है कि उनके राज्य में 100 से अधिक लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है और इस दौरान फेस मास्क का उपयोग करना भी अनिवार्य है। राष्ट्रपति बोलसोनारो के कार्यालय के पास जुर्माने की कार्यवाही के खिलाफ अपील करने के लिए अभी 15 दिन का समय है। जिसके बाद जुर्माने की कार्यवाही करते हुए इसकी राशि निर्धारित की जाएगी। राष्ट्रपति बोलसोनारो के कार्यालय से जब जुर्माना किये जाने इस मामले पर टिप्पणी मांगी गई तो वहां से कोई जवाब नहीं दिया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top