ढोंगी बाबा के अनुयायी खाते थे मलमूत्र- आश्रम से बरामद हुई 11 लाशे

ढोंगी बाबा के अनुयायी खाते थे मलमूत्र- आश्रम से बरामद हुई 11 लाशे
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। भारत में ढोंगी बाबाओं को लेकर खबरें सामने आती रहती हैं लेकिन अब थाईलैंड से भी एक ढोंगी बाबा की करतूत सामने आई है। ढोंगी बाबा के भक्त उसके मलमूल का यूज भी कर रहे थे। बाबा थावी के आश्रम से पुलिस को ताबूत के भीतर करीब एक दर्जन लाशें बरामद हुई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार थाईलैंड के चाइयाफम में एक करीब थावी नानरा नामक 75 वर्षीय बुजुर्ग ढोंगी बाबा है। 75 वर्षीय ढोंगी बाबा के अनुयायी उसका मल खाता तो मूत्र पीते थे। अनुयायी इस ढोंगी बाबा के मलमूत्र का इसलिये यूज कर रहे थे कि अगर वह मलमूत्र का इस्तेमाल करेंगे तो वह विभिन्न बीमारियों से बचे रहेंगे। पुलिस को सूचना मिली थी कि ढोंगी बाबा थावी ने लोगों की जमीन पर कब्जा किया हुआ है। बताया जा रहा है कि इस मामले के अलावा ढोंगी बाबा के खिलाफ कोरोना काल के दौरान कोविड नियमों के उल्लंघन सहित एक महिला के लापता होने की शिकायत दर्ज है। शिकायतकर्ता ने बाबा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि महिला थावी के पास गई थी लेकिन वह वहां से वापस नहीं लौटी थी। उक्त ढोंगी बाबा के आश्रम से कई लाशें बरामद की गई। पुलिस ने थावी को गिरफ्तार किया तो उनके अनुयायियों ने हंगामा शुरू कर दिया लेकिन पुलिस ने ढोंगी बाबा को अपनी गिरफ्त से नहीं छोड़ा। बताया जा रहा है कि ढोंगी बाबा थावी खुद को सभी धर्मों का पिता हाने का दावा करता था।

Next Story
epmty
epmty
Top