28 से किसानों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन

28 से किसानों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन

धमतरी छत्तीसगढ़ किसान यूनियन ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 28 अक्टूबर को धमतरी के गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और 9 नवंबर को जेल भरो आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ किसान यूनियन के प्रदेश संयोजक लीलाराम साहू एवं धमतरी जिला अध्यक्ष घनाराम साहू ने आज मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को प्रेषित ज्ञापन में कहा कि 1 नवंबर से छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य में धान खरीदी प्रारंभ की जाए। साथ ही धान खरीदी की मात्रा प्रति एकड़ 20 से 24 क्विंटल किया जाए। क्योंकि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से 40 फीसदी से अधिक चावल खरीदने की सहमति दी है।

किसान यूनियन का यह भी कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि बिल को निष्प्रभावी करने के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर प्रस्ताव पारित किया जाए। इसी तरह किसानों की कर्ज माफी और मोटर पंप बिजली बिल माफ करने तथा समर्थन मूल्य की बकाया किस्त की राशि अतिशीघ्र दिलाने समेत अन्य मांगों को भी रखते हुए चेतावनी दी गई है उनकी मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया छत्तीसगढ़ किसान यूनियन पूरे प्रदेश भर में आंदोलन करेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top