संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में की जायेगी प्रदर्शनकारियों की मौत की...
ढाका। संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों की एक टीम की भागीदारी से बंगलादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों की हत्याओं की जांच की जाएगी।
ढाका ट्रिब्यून समाचार पोर्टल ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने बंगलादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस के साथ फोन पर बातचीत में कहा कि प्रदर्शनकारियों की हत्याओं की जांच संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में जल्द ही शुरू की जायेगी।
यूनुस ने बातचीत के दौरान कहा कि मानवाधिकार उनके प्रशासन के लिए एक बुनियादी मुद्दा होगा और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
गौरतलब है कि बंगलादेश में सरकारी नौकरियों में कोटा प्रणाली के खिलाफ जून में विरोध-प्रदर्शन शुरू हुआ, जिसने अगस्त की शुरुआत में विकराल रूप अख्तियार कर लिया। छात्रों, पुलिस और सरकार के समर्थकों के बीच झड़पों में कथित तौर पर 500 से अधिक लोग मारे गये। राष्ट्रव्यापी हिंसा में 550 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर भारत आ गयीं। श्री यूनुस ने पिछले गुरुवार को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी तथा इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री हसीना और उनके समर्थकों द्वारा नियुक्त सरकारी अधिकारियों को हटा दिया गया।