US के White House में लिफाफे में भेजा गया Deadly Poison

US के White House में लिफाफे में भेजा गया Deadly Poison
  • whatsapp
  • Telegram

वाशिंगटन अमेरिका के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि व्हाइट हाउस के पते पर लिफाफे में रिसिन नामक घातक जहर भेजा गया था।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस हफ्ते की शुरुआत में व्हाइट हाउस आए पैकेटों की छंटनी के दौरान संदिग्ध पाए गए लिफाफे की जांच की गई। जांच में लिफाफे में रिसिन घातक पदार्थ की पहचान हुई है।

जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि लिफाफा कनाडा से भेजा गया है और एक संदिग्ध महिला की पहचान की गई है।

जांचकर्ता यह पता लगाने का प्रयास रहे है कि क्या इस तरह के और लिफाफे भी भेजे गए है।

उल्लेखनीय है कि रिसिन बेहद घातक पदार्थ है जिसे कास्टर बीन्स से निकाला जाता है।

Next Story
epmty
epmty
Top