कीव में हटा कर्फ्यू- रूस ने धीमी की हमले की रफ्तार

कीव में हटा कर्फ्यू- रूस ने धीमी की हमले की रफ्तार

नई दिल्ली। रूस की ओर से हमला किए जाने के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव के भीतर लगे वीकेंड कर्फ्यू को हटा लिया गया है। भारतीय दूतावास की ओर से यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए नई एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि छात्रों की सुरक्षित निकासी के लिए विशेष रेलगाड़ियां तैयार की गई है। उधर रूस एवं यूक्रेन के बीच होने वाली बातचीत के शुरू होने से पहले रूसी सेना की ओर से यूक्रेन के ऊपर हमले की रफ्तार को धीमा कर दिया गया है।

सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव के भीतर लगे वीकेंड कर्फ्यू को हटा लिया गया है। यूक्रेन में भारतीय दूतावास की ओर से छात्रों के लिए जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि छात्रों की सुरक्षित निकासी के लिए विशेष रेलगाड़ियां तैयार की गई है। इन ट्रेनों के माध्यम से सभी छात्र छात्राएं यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्रों में शरण ले ले ताकि उनकी निकासी की यहां से सुरक्षित व्यवस्था की जा सके। दरअसल यूक्रेन के पश्चिमी शहर रूसी आक्रमण से फिलहाल प्रभावित नहीं है। उधर रूस एवं यूक्रेन के बीच होने वाली बातचीत के आरंभ होने से पहले रूसी सेना ने यूक्रेन के ऊपर अपने हमलों की रफ्तार को धीमा कर दिया है। यूक्रेनी सेना की ओर से इसकी पुष्टि भी की गई है। बेलारूस में अब किसी भी पल रूस एवं यूक्रेन के बीच वार्ता शुरू हो सकती है। मिल रही जानकारी के मुताबिक बेलारूस में पहुंच चुका रूसी प्रतिनिधिमंडल फिलहाल यूक्रेन के दल के आने का इंतजार कर रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top