पूर्व नौसेना कर्मियों की मौत की सजा पर ब्रेक- अदालत ने मंजूर की याचिका

पूर्व नौसेना कर्मियों की मौत की सजा पर ब्रेक- अदालत ने मंजूर की याचिका

नई दिल्ली। कतर की अदालत से आठ पूर्व नौसेना कर्मियों को मिली मौत की सजा पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। राहत भरी खबर यह है कि कतर की अदालत द्वारा उनकी अपील स्वीकार कर ली गई है, जिस पर जल्द ही सुनवाई होगी।

भारत के आठ पूर्व नौसेना कर्मियों जिन्हें कतर की अदालत द्वारा मौत की सजा सुनाई गई है, इसके खिलाफ भारत की ओर से दायर की गई याचिका को कतर की अदालत द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। जल्द ही पूर्व नौसेना कर्मियों की मौत की सजा के मामले पर अदालत द्वारा सुनवाई की जाएगी।

कतर की अदालत ने पिछले महीने की 26 अक्टूबर को भारत के आठ पूर्व नौसेना कर्मियों को मौत की सजा का फरमान सुनाया था। मौत की सजा पाए सभी पूर्व नौसेना कर्मी डेहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजी एवं कंसलटेंसी सर्विसेज के साथ काम कर रहे थे। इन आठ पूर्व नौ सैनिकों को वर्ष 2022 के अगस्त महीने में गिरफ्तार किया गया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने 16 नवंबर को 8 नौसेना कर्मियों को मिली मौत की सजा की पुष्टि करते हुए कहा था कि भारत सरकार की ओर से इस फैसले के खिलाफ जल्द अपील दायर की जाएगी। मिल रही मीडिया रिपोर्ट में प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक कतर की अदालत द्वारा इनकी सजा के संबंध में अपील स्वीकार कर ली गई है। अगली सुनवाई की तारीख जल्दी ही निर्धारित की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top