जान पर पड रही कोरोना की मार-थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार

जान पर पड रही कोरोना की मार-थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार

नई दिल्ली। तमाम पाबंदियों के बावजूद लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाहियों के चलते कोरोना को अपने पांव पसारने का मौका मिल रहा है। देश में चल रहे कोरोना के टीकाकरण और विभिन्न राज्यों में लगाई गई तमाम पाबंदियों के बाद भी शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमण के 39726 नए मामले निकलकर सामने आए हैं। इन नए मामलों को मिलाकर अब देश में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 15 लाख 14 हजार 331 तक पहुंच गया है। मौजूदा समय की बात करें तो देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 271282 एक्टिव केस हो गये है। शुक्रवार को आये आंकड़े इस साल में 1 दिन में सामने आए केसों में सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 20654 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या एक करोड़ 10 लाख 83 हजार 679 हो गई है। यह कुल संक्रमित होगा 96.41 प्रतिशत है। देश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 18 हजार 918 ऐक्टिव केस बढ़े हैं। इस दौरान कोरोना की वजह से देशभर में 154 लोगों की मौत भी हुई है।

उल्लेखनीय तथ्य यह है कि शुक्रवार को लगातार नौंवा दिन है जब देश में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं।

महाराष्ट्र देश का एक अकेला ऐसा राज्य है जहां कोरोना के कुल ऐक्टिव केसों के 65 प्रतिशत मामले हैं। बृहस्पतिवार को भी सिर्फ महाराष्ट्र में ही कोरोना वायरस के 25 हजार 833 नए मामले रिपोर्ट हुए थे। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा जैसे कुछ अन्य राज्य भी हैं जहां कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।



















Next Story
epmty
epmty
Top