कोरोना का कहर जारी- 3,11,170 नये मामले-4,077 लोगों की मौत

कोरोना का कहर जारी- 3,11,170 नये मामले-4,077 लोगों की मौत

नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में जारी गिरावट के बीच पिछले 24 घंटो के दौरान 3,11,170 नये मामले सामने आये हैं और इस महामारी से 4,077 लोगों की मौत हो गई है।

देश में इस अवधि के दौरान 3,62,437 लोगों ने इस महामारी को मात दी है जिससे रिकवरी दर बढ़कर 83.83 फीसदी हो गयी है। इस बीच 17 लाख 33 हजार 232 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 18 करोड़ 22 लाख 20 हजार 164 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में तीन लाख 62 हजार 437 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक दो करोड़ 07 लाख 95 हजार 335 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान 3,26,098 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 43 लाख 72 हजार 907 हो गया। सक्रिय मामले 31,091 कम होकर 36 लाख 73 हजार 802 हो गये हैं।

इसी दौरान 4,077 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,70,284 हो गयी है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 15.07 प्रतिशत हो गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 25185 कम होकर 4,96,498 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 59,073 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 47,67,053 हो गयी है जबकि 960 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 80,512 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 3142 बढ़कर 4,45,692 हो गये तथा 29,442 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 16,66,232 हो गयी है जबकि 96 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6339 हो गयी है।

Next Story
epmty
epmty
Top