Miss World 2021 में कोरोना की एंट्री - मिस इंडिया समेत 17 पॉजिटिव
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले पूरी दुनिया के लिए चिंता का सबब बने हुए है। अब कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से दुनियाभर में मशहूर मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता को आयोजकों ने स्थगित कर दिया है। प्रतियोगिता को इसलिए स्थगित किया गया है क्योंकि कई कंटेस्टेंट्स कोरोना टेस्टिंग में पॉजिटिव पाई गयी है। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता का समापन समारोह गुरुवार को सैन जुआन के कोलिसियो डी प्यूर्टो रिको में होना था लेकिन फिलहाल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया है। मिस वर्ल्ड के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर आयोजकों ने पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
इंस्टाग्राम में साझा की गई पोस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में शामिल होने वाली प्रतिभाशाली महिलाएं समेत कुल 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इतना ही नहीं सात लोग जो आईसोलेशन में थे उनको भी कोरोना होने की सूचना मिली है। सुरक्षा के मद्देनज़र अन्य प्रतिभागियों के लिए जरूरी मापदंड अपनाए जा रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 90 दिनों के भीतर उसी जगह पर मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगियों और संबंधित कर्मचारियों को निगरानी में रखा जा रहा है।