कोरोना काल-पाकिस्तान में फंसे भारतीय नागरिक- स्वदेश लौटे
नई दिल्ली । कोविड -19 के परिप्रेक्ष्य में सीमा बंद होने के कारण पाकिस्तान में फंसे 450 से अधिक भारतीय नागरिकों को सोमवार को स्वदेश भेज दिया गया।
पाकिस्तान के समाचारपत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना प्रतिबंधों के तहत पाकिस्तान ने मार्च-2020 में यात्रा प्रतिबंध लागू कर दिया था जिसके कारण भारतीय नागरिक यहां के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए थे। वैसे विशेष व्यवस्था के तहत दोनों देशों के नागरिकों के जत्थे को समय-समय पर स्वदेश भेजा जाता रहा है।
सोमवार को भारत लौटने वालों में कश्मीरी छात्र भी शामिल थे जो पाकिस्तानी शिक्षण संस्थानों में पेशेवर पाठ्यक्रम कर रहे थे। भारतीय नागरिकों के लौटने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू हुई और दिन भर चलती रही। उन्हें विशेष सुरक्षा के बीच देश के विभिन्न हिस्सों से वाघा सीमा पर पहुंचाया गया।
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग ने 405 भारतीय नागरिकों, 48 एनओआरआई (भारत लौटने के लिए अनापत्ति) वीजा धारकों और एनओआरआई वीजा धारकों के आठ रिश्तेदारों को पाकिस्तान से भारत भेजे जाने की व्यवस्था की थी।
वार्ता