कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार-नए मरीजों की संख्या 35 हजार के पार
नई दिल्ली। देश के भीतर कोरोना वायरस के संक्रमण ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। दिनों-दिन सामने आ रहे आंकड़े लोगों को डरा रहे हैं। तमाम चैकसी और पाबंदियों के बावजूद लोगों द्वारा बढ़ती जा रही है लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। इस साल बृहस्पतिवार की सवेरे कोरोना संक्रमण के आंकड़े पहली बार रिकॉर्ड 35000 से अधिक दर्ज किए गए हैं जो वर्ष 2021 में 1 दिन में मिले कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या के लिहाज से सर्वाधिक है। पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा वायरस से 172 लोगों की मौत हो गई।
केंद्रीय सरकार ने बृहस्पतिवार को जारी किए गए आंकड़ों में बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से पीड़ित नए मरीजों की संख्या बढ़कर अब 35871 तक पहुंच गई है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या अब इसी के साथ एक करोड़ 14 लॉक 74 हजार 605 हो गई है। इससे पहले बुधवार को कोरोना संक्रमण के 28903 नए मामले दर्ज किए गए थे। पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस जानलेवा संक्रमण से 172 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। इसी के साथ कोरोना संक्रमण से देश में मरने वाले लोगों की संख्या 159216 हो गई है। कोरोना संक्रमण के लगाता पांव पसारने के बावजूद लोगों की लापरवाही पहले की तरह लगातार जारी है। सोशल डिस्टेंसिंग बात तो क्या करे। लोग अपने मुखडे को दिखाने की चाह में मास्क का भी इस्तेमाल नही कर रहे है। सार्वजनिक स्थानों व सरकारी तथा गैर सरकारी दफ्तरों में अंगुलियों पर गिनने लायक लोग ही मास्क लगाये मिलने है। दो पहिया, चार पहिया व बस-ट्रक आदि में लोग मास्क तक लगाने की जहमत नही उठा पाते है।