कोरोना के सक्रिय मामले 10 लाख से कम-रिकवरी दर बढ़ी

कोरोना के सक्रिय मामले 10 लाख से कम-रिकवरी दर बढ़ी

नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में निरंतर आ रही कमी के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों में 50 हजार से अधिक की कमी के कारण ऐसे मामलों में कमी दर्ज की गयी है और अब यह 10 लाख के आंकड़ें से कम हो गये हैं।

राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में इजाफा होने के कारण कई अन्य फायदे भी हो रहे हैं। इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से रिकवरी दर बढ़कर 95.39 फीसदी हो गयी है वहीं सक्रिय मामलों की दर घटकर 3.30 प्रतिशत रह गयी है।

विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से रविवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 67,252 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 95 लाख 06 हजार 328 हो गया। इस दौरान एक लाख 10 हजार 404 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 81 लाख 46 हजार 378 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 52 हजार 32 कम होकर नौ लाख 74 हजार 127 रह गये हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 3819 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 74 हजार 226 हो गयी है।

महाराष्ट्र में इस दौरान राज्य में सक्रिय मामले 114 मामूली वृद्धि के साथ 1,55,588 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 7,504 और मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 56,39,271 हो गयी है जबकि 2,771और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,11,104 हो गयी है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 6,482 और घट कर 1,23,006 पहुंच गयी तथा 17,856 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 25,93,625 हो गयी। इसी अवधि में 206 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,182 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले सक्रिय मामले 10,961 और घटकर अब 1,80,835 पहुंच गये हैं। वहीं 125 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 32,913 हो गया है। राज्य में 18,646 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 25,51,365 हो गयी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 144 और कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 3,466 रह गयी है। यहां 23 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24,823 हो गयी है। वहीं 14,02,850 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top