टमाटर की एक टोकरी का विवाद-20 लोगो की मौत

नाइजीरिया। टमाटर की छोटी सी टोकरी को लेकर इतना बड़ा विवाद हो गया कि 20 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे है और विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।
दरअसल पिछले महीने एक व्यक्ति अपनी टमाटर की टोकरी लेकर इबादान मार्केट में जा रहा था इस दौरान दुर्घटना होने से उस व्यक्ति के सभी टमाटर रास्ते मे फेल गए। जिसको लेकर नजदीकी दुकानदारों और कुलियों में तीखी बहस हो गई बहस इतनी ज्यादा होने लगी कि आपस में मारपीट की नौबत आ गई।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद एक कुली की मौत हो गई। इस पर एक समुदाय में तनाव फैल गया और देखते देखते ही लोग उत्तर के मुस्लिम और दक्षिण क्षेत्र के क्रिश्चन लोगों में बट गए।
हालात यहां तक पहुंच गये है कि अफ्रीका का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला यह देश अब उत्तर और दक्षिण इलाकों में बट गया है। बताया जा रहा है कि घटना के 4 घंटे के बाद ही इस तनाव ने इतना हिंसक रूप ले लिया था कि इलाकों में मारपीट और दुकानें जलाने की घटनाएं होने लगी। इस हिंसा में 20 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग भागने पर मजबूर हो गए।
आपसी वाद विवाद के बाद एक दूसरे समुदाय ने आपस में खाद्य सामग्री की सप्लाई भी रोक दी है।
एक दूसरे की खाद्य सामग्री रोकने के बाद खाद्य सामग्री के मूल्यों में वृद्धि हो गई है। किसी क्षेत्र में सामग्री की अधिकता हो गई है तो किसी क्षेत्र में सामग्री का अकाल पड़ गया है। कुछ किसानों को अपनी फसल फेंकने पड़ रही है तो कुछ की फसल खेतों में ही सड़ने लग रही है।