कांग्रेस ने की गवर्नर की तौहीन : भाजपा

पटना । बिहार बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि राजस्थान का राजनीतिक संकट कांग्रेस के अंदरूनी द्वंद्व के कारण है. कांग्रेस ने राजभवन के सामने लॉकडाउन में भी प्रदर्शन कर के महामहिम राज्यपाल का अपमान किया है. राजस्थान की स्थिति पर कांग्रेस का मार्च जनता को झूठ से बरगलाने की कोशिश मात्र है।
राजस्थान में गहलोत सरकार राज्य के गर्वनर का अपमान कर रही है और बिहार में कांग्रेसी राजस्थान के मु्द्दे पर झाँसेबाजी करने के लिए बिहार राजभवन पर मार्च कर रहे हैं।
— Dr. Nikhil Anand (#UseMask😷 #StaySafe🙏🏻) (@NikhilAnandBJP) July 27, 2020
एससी-एसटी, ओबीसी-ईबीसी को झोला-झंडा उठाने के लिए खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। चार आदमी है नहीं,झूठा बाजार बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार राजभवन के प्रतिबंधित क्षेत्र में कांग्रेस ने घुसकर हंगामा किया. लॉकडाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. जाहिर है मुकदमे दर्ज हुए, कांग्रेस इन सबके लिए माफी मांगे।
बिहार बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार जनहित में काम करने में लगी है. विपक्ष सहयोग करने या सवाल पुछने की बजाय पत्थर फेंक रही है. बड़ी ब्यूरोक्रेसी में सबकी अपनी योग्यता, विषेशज्ञता, उपलब्धियां हैं. मुख्यमंत्री जी का कार्यक्षेत्र है वो किसको किस भूमिका में रखेंगे।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में एक सामान्य प्रशासनिक स्थानांतरण पर विपक्ष हायतौबा क्यों मचा रही है. विपक्ष ब्यूरोक्रेसी को डेमोरलाइज कर रही है, जो अपने शासन में करती रही हैं