चीन ने कहा फिकर नॉट- बेखौफ पैदा करें तीन बच्चे

चीन ने कहा फिकर नॉट- बेखौफ पैदा करें तीन बच्चे

नई दिल्ली। चीन की राष्ट्रीय विधायिका ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से लाई गई तीन बच्चों की नीति का औपचारिक रूप से समर्थन करते हुए देशवासियों को 3 बच्चे तक पैदा करने की अनुमति दे दी गई है। बढ़ती महंगाई के कारण कम बच्चे पैदा कर रहे दंपतियों की चिंता के मद्देनजर सरकार की ओर से कानून में और अधिक सामाजिक और आर्थिक सहयोग के उपाय भी किए गए हैं।

नेशनल पीपुल्स कांग्रेस एनपीसी की स्थाई समिति ने संशोधित जनसंख्या एवं परिवार नियोजन कानून को पारित कर दिया है, जिसमें राष्ट्रीय विधायिका ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा लाई गई तीन बच्चों की नीति का औपचारिक रूप से समर्थन करते हुए चीनी दंपतियों को 3 तक बच्चे पैदा करने की अनुमति दे दी गई है। यह नीति दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश चीन में तेजी से कम होती जन्म दर को थामने के मकसद से लाई गई है। चीन में इस समय बढ़ती महंगाई के कारण दंपत्ति कम बच्चे पैदा कर रहे हैं। सरकार की ओर से इस तरह की चिंताओं से निपटने के लिए कानून में अधिक सामाजिक व आर्थिक सहयोग के उपाय भी किए गए हैं। सरकारी समाचार पत्र के मुताबिक नए कानून में बच्चों के पालन-पोषण और उनकी शिक्षा का खर्च कम करने के साथ ही परिवार का बोझ कम करने के लिए वित्त, कर, बीमा, शिक्षा, आवासीय और रोजगार संबंधी सहयोगात्मक कदम उठाए जाएंगे। गौरतलब है कि इस वर्ष के मई माह में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना ने दो बच्चों की अपनी नीति में छूट देते हुए सभी दंपतियों को 3 बच्चे तक पैदा करने की अनुमति दी थी।

Next Story
epmty
epmty
Top