चीन ने महासागर पर निगरानी के लिए मार्च-4 बी रॉकेट किया लांच

चीन ने महासागर पर निगरानी के लिए मार्च-4 बी रॉकेट किया लांच

जिउकुआन। चीन ने समुद्री पर्यावरण पर निगरानी रखने के लिए सोमवार को उत्तर-पश्चिम चीन के जिउकुआन सेटेलाइट लॉन्च सेंटर से एक नया महासागर निगरानी उपग्रह कक्षा में भेजा।

लॉन्च सेंटर के अनुसार हैयांग-2 सी (एचवाई-2 सी) उपग्रह ले जाने वाला एक लंबा मार्च-4 बी रॉकेट दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर रवाना हुआ।

देश का तीसरा महासागर पर्यावरण उपग्रह एचवाई-2सी उच्च परिशुद्धता समुद्री पर्यावरण निगरानी करने के लिए पूर्व में छोड़े गये एचवाई-2बी और एचवाई-2डी के साथ एक नेटवर्क बनाएगा।

लाँग मार्च रॉकेट श्रृंखला ने सोमवार को यह 347वां प्रक्षेपण किया था।

Next Story
epmty
epmty
Top