कार बम विस्फोट- 2 जवानों की मौत- 4 घायल

काबुल। अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेलमंद में एक सुरक्षा चौकी पर हुए कार बम विस्फोट में दो सैनिकों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि यह घटना प्रांत के गेरेश्क जिले के मोहाजीर बाजार इलाके में स्थित अब्दुल गनी सुरक्षा चौकी पर रविवार की रात घटी।
कतर की राजधानी दोहा में गत सितंबर में काबुल-तालिबान शांति वार्ता शुरू होने के बावजूद आतंकवादियों की ओर से हमले और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने का क्रम थमा नहीं है। तालिबान समूह पर देश की तीन चौथाई जमीन पर कब्जा करने का भी आरोप है।






Next Story
epmty
epmty