भारत के अल्टीमेटम से कनाडा के PM बैकफुट पर- उठाया यह कदम

भारत के अल्टीमेटम से कनाडा के PM बैकफुट पर- उठाया यह कदम

नई दिल्ली। भारत के अल्टीमेटम के बाद चक्करघिन्नी बने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो ने बैक फुट पर आते हुए भारत के मौजूदा कई राजनयिको को विभिन्न देशों में शिफ्ट किया है। भारत की ओर से कनाडा को 10 अक्टूबर तक का समय इन राजनयिको को अपने देश से हटाने के लिए दिया गया था।

शुक्रवार को कनाडा की ओर से भारत द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के बाद भारत में मौजूद कई राजनयिको को अब दूसरे देशों में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। भारत का कहना था कि कनाडा में भारत के राजनयिको के मुकाबले भारत में कनाडा के राजनयिको की संख्या अधिक है।

खालिस्तानी आंतकवादी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हुई हत्या के बाद से चल रही तनातनी के चलते भारत ने कनाडा को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि कनाडा के राजनयिको की संख्या में भारत में कमी होनी चाहिए। इसके लिए नई दिल्ली द्वारा कनाडा को 10 अक्टूबर तक का समय दिया गया था।


शुक्रवार को कनाडा द्वारा दिल्ली के कहने पर अपने अधिकांश राजनयिकों को कुआलालंपुर अथवा सिंगापुर शिफ्ट कर दिया गया है। भारत ने बृहस्पतिवार को कहा था कि कनाडा को संख्या में समानता हासिल करने के लिए देश में अपनी राजनयिक उपस्थिति कम करनी चाहिए और आरोप लगाया कि कनाडा के कुछ राजनयिक नई दिल्ली के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने में शामिल हैं। देखा जाये तो यह निज्जर की हत्या पर दोनों देशों के बीच संबंधों में जारी गिरावट का स्पष्ट संकेत है।

epmty
epmty
Top