खालिस्तानी आतंकवादियों को कनाडा भी कानूनन आतंकवादी घोषित करे : भारत

खालिस्तानी आतंकवादियों को कनाडा भी कानूनन आतंकवादी घोषित करे : भारत

नयी दिल्ली। भारत ने कनाडा में खालिस्तानी जनमत संग्रह कराये जाने को लेकर गुरुवार को अपना ऐतराज पुन: दोहराया और कनाडा सरकार से मांग की कि भारत में जिन्हें खालिस्तानी आतंकवादी घोषित किया गया है, उन्हें कनाडा के कानून के तहत भी आतंकवादी घोषित किया जाये।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में इस बारे में एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत ने कनाडा की सरकार को उग्रवादी तत्वों द्वारा कराये जाने वाले खालिस्तानी जनमत संग्रह को लेकर भारत के पक्ष से अवगत करा दिया गया है और उन्हें बताया गया कि इसे लेकर देश में पूर्व में हिंसा हो चुकी है और इससे जुड़े लोगों को आतंकवादी करार दिया जा चुका है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कनाडा की सरकार ने कहा है कि वह भारत की संप्रभुता का सम्मान करती है और इस जनमत संग्रह को मान्यता नहीं देगी, लेकिन एक मित्र देश में उग्रवादी तत्वों द्वारा भारत विरोधी राजनीति प्रेरित गतिविधियों को अनुमति दिया जाना अत्यंत आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि भारत का मानना है कि जिन्हें भारतीय कानून में खालिस्तानी आतंकवादी घोषित किया गया है। उन्हें कनाडा के कानून के तहत भी आतंकवादी घोषित किया जाये।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top