भारत में घुस रहे बांग्लादेशियों को बीएसएफ ने बॉर्डर पर रोका

भारत में घुस रहे बांग्लादेशियों को बीएसएफ ने बॉर्डर पर रोका

ढाका। पड़ोसी देश बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद अंजाम दी जा रही हिंसा की घटनाओं के बीच भागकर बॉर्डर पर पहुंचे सैकड़ों बांग्लादेशियों को बीएसएफ ने भारत में घुसने से रोक दिया है।

भारत बांग्लादेश बॉर्डर के पास घुसपैठ करके भारत में घुसने की कोशिश कर रहे तकरीबन 500 बांग्लादेशियों का रास्ता रोकते हुए बीएसएफ के जवानों ने उन्हें जलपाई गुड़ी के पास रोक दिया है। बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश द्वारा जब इन लोगों से बातचीत की गई तो समझाने के बाद यह सभी वापस लौट गए हैं।

बृहस्पतिवार को बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद लगातार हो रही हिंसा की घटनाओं के बीच बांग्लादेश से लगी भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ हाई अलर्ट पर है। बॉर्डर के पास भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे तकरीबन 500 बांग्लादेशियों को हाई अलर्ट पर पहले से मौजूद बीएसएफ के जवानों ने जलपाई गुड़ी के पास उन्हें रोक दिया है।

नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के मुताबिक बॉर्डर के पास इकट्ठा हुए यह सभी लोग बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों के हमलों के डर से भागकर बॉर्डर पर आ गए थे। बीएसएफ के जवानों के अलावा बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के जवानों द्वारा जब इन लोगों से बातचीत की गई तो समझाने बुझाने के बाद यह सभी लोग वापस लौट गए हैं।

epmty
epmty
Top