फिरोजपुर में सीमा के निकट बीएसएफ ने गिराया ड्रोन

नयी दिल्ली। पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मुस्तैद जवानों ने शुक्रवार रात अंतरराष्ट्रीय सीमा से 300 मीटर की दूरी पर उड़ रहे एक ड्रोन को गिरा दिया।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि फिरोजपुर सेक्टर के अमरकोट में रात 11 बजकर दस मिनट पर जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से 300 मीटर की दूरी पर एक उड़ते हुए ड्रोन को देखा। जवानों ने बिना समय गंवाए तुरंत इसे गिरा दिया। ड्रोन सीमा पर लगी बाड़ से 150 मीटर की दूरी पर था।
उन्होंने बताया कि बल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यह ड्रोन चीन में बना हुआ है।
Next Story
epmty
epmty