जिन्ना की प्रतिमा को बम से उड़ाया-इस संगठन ने ली जिम्मेदारी
नई दिल्ली। आतंकवाद को पाल पोसकर बड़ा कर रहे पाकिस्तान को अब इसका खुद ही दंश झेलने को मजबूर होना पड रहा है। ग्वादर में मौहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा को बम से हमला करते हुए उड़ा दिया गया है। प्रतिबंधित ब्लूच लिबरेशन फ्रंट ने जिन्ना की प्रतिमा को बम से उड़ाने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है।
पाकिस्तान के साथ-साथ उसके पड़ोसी देश चीन के लिए महत्वपूर्ण शहर ग्वादर में स्थित मौहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा को प्रतिबंधित संगठन बम से हमला करते हुए उड़ा दिया है। जिन्ना की यह प्रतिमा इस वर्ष की शुरुआत में ग्वादर के मरीन ड्राइव पर लगाई गई थी। इस इलाके को सबसे सुरक्षित माना जाता है। पाकिस्तान के सबसे सुरक्षित इलाके में माने जाने वाले शहर में स्थित जिन्ना की प्रतिमा को उड़ाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान में प्रतिबंधित किए गए ब्लूच लिबरेशन फ्रंट ने अपने ऊपर ली है।
खबरों के मुताबिक प्रतिमा के नीचे एक विस्फोटक उपकरण रखकर उसे उड़ा दिया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक बम से किए गए विस्फोट में जिन्ना की प्रतिमा पूरी तरह से नष्ट हो गई है। ग्वादर के उपायुक्त सेवानिवृत्त मैनेजर अब्दुल कबीर खान ने कहा है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि विस्फोटक लगाकर जिन्ना की प्रतिमा को नष्ट करने वाले पर्यटकों के रूप में क्षेत्र में घुसे थे। उनके मुताबिक अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन एक-दो दिन में जांच पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा, हम मामले को सभी कोणों से देख रहे हैं और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।