बीजेपी नेता ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से की ये मांग

बीजेपी नेता ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से की ये मांग

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर पख़्तूनवा में पेशावर कोर्ट ने एक ऐसा फैसला सुनाया है जिससे दुनियाभर के सिख समुदाय के लोग आलोचना कर रहे है। दरअसल पेशावर कोर्ट ने सिख सुमदाय की ओर से लगाई गई एक याचिका पर फैसला सुनाते हुए आदेश दिया है कि पाकिस्तान में सिख समुदाय के लोगों को कृपाण रखने के लिए लाइसेंस लेना होगा। पेशावर कोर्ट के इस फैसले के बाद केवल पाकिस्तान के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के सिख संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है। अब इसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमत्री इमरान खान से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की है।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त को लिखे पत्र में कहा कि पेशावर हाईकोर्ट ने कृपाण साहिब के संबंध में एक आदेश जारी किया और 2012 की शस्त्र नीति के तहत लाइसेंस के साथ श्री साहिब को रखने की अनुमति दी है। इससे दुनिया भर में सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। आर पी सिंह ने आगे कहा कि पेशावर हाईकोर्ट के इस फैसले पर पाकिस्तान सरकार जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर इस आदेश को पलट दे जिससे कि पाकिस्तान में रह रहे सिख समुदाय को धार्मिक आज़ादी मिल सके।



Next Story
epmty
epmty
Top