चिराग पासवान को मनाने पहुंचे भूपेंद्र यादव
पटना । बीजेपी की तरफ से बिहार में गठबंधन को आकार देने की कोशिश शुरू कर दी गई है. इसी सिलसिले में बीजेपी के बिहार के प्रभारी महासचिव भूपेंद्र यादव ने एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से रविवार को मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक, चिराग के साथ हुई इस मुलाकात में कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई. इस दौरान चिराग पासवान की तरफ से भी बीजेपी को अपनी बात को खुलकर बता दिया गया है, जिसमें गठबंधन के स्वरुप और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कई दूसरे मुद्दों का भी जिक्र है।
सूत्रों के मुताबिक, चिराग पासवान ने बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव को साफ-साफ शब्दों में बता दिया है कि इस बार भी विधानसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा 2015 के विधानसभा चुनाव और 2014-2019 के लोकसभा चुनाव के आधार पर हों. गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में एलजेपी 7 और 2019 के लोकसभा चुनाव में 6 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. 2019 में एक सीट की भरपाई बीजेपी ने अपने कोटे से रामविलास पासवान को राज्यसभा में लाकर की थी. इसी तरह 2015 के विधानसभा चुनाव में एलजेपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ी थी।
इस फॉर्मूले के तहत चिराग पासवान चाहते हैं कि हर हाल में उन्हें बिहार में 40 से 42 सीटें मिले. हालाकि, बिहार में अब एनडीए का समीकरण भी इन पांच सालों में बदल गया है. उस वक्त बीजेपी के साथ एलजेपी, आरएलएसपी के अलावा मांझी की पार्टी हम भी थी. लेकिन, अब मांझी और कुशवाहा दोनों एनडीए से अलग हैं और जेडीयू की एंट्री एनडीए में हो चुकी है।