धान की कटाई बिना स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के करने पर रोक

हिसार । हरियाणा में हिसार जिला उपायुक्त डॉ. प्रियकां सोनी ने आज स्पष्ट किया कि जिले में धान की कटाई कंबाईन हारवेस्टर बिना स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम (एसएमएस) लगाए नहीं की जा सकती।
उन्होंने कहा कि सभी कंबाईन हारवेस्टर मालिक अपनी मशीन के साथ एसएमएस फिट करें। इससे धान अवशेष छोटे-छोटे टुकड़ों में कटने के बाद मिट्टी में आसानी से मिलाए जा सकते हैं। इसमें जहां पराली जलाने की जरूरत नहीं होगी, वहीं नई फसल की बिजाई भी समय पर हो सकेगी। इस प्रक्रिया से भूमि की ऊपजाऊ शक्ति भी बढ़ेगी।
उन्होंने बताया कि बिना एसएमएस के कंबाईन हारवेस्टर से धान की कटाई करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी
Next Story
epmty
epmty