हमला कर दो सिखो को डंडे से पीटा- पगड़ी भी उतरवाई-विरोध में नारेबाजी

हमला कर दो सिखो को डंडे से पीटा- पगड़ी भी उतरवाई-विरोध में नारेबाजी

नई दिल्ली। दो सिख युवकों के ऊपर रिचमंड हिल के पास किए गए हमले का वीडियो सामने आने के बाद न्यूयार्क पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर हेट क्राइम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

दरअसल सोशल मीडिया के ऊपर न्यूयॉर्क में रिचमंड हिल के पास 2 सिखों के ऊपर किए गए हमले का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लोगों ने सड़क पर चलते दो सिख युवकों की पहले तो डंडे से पिटाई की, फिर बेईज्जत करने के लिये उनकी पगड़ी को उतार दिया गया। घटना के के जानकारी मिलते ही हरकत में आये पुलिस के जवान जब तक मौके पर पहुंचते उससे पहले ही सिख युवकों के साथ मारपीट और उनकी पगड़ी उतारने के आरोपी मौके से भाग निकले।

दो सिख युवकों के हमला कर मारपीट किये जाने के मामले की जानकारी मिलने के बाद सिख संगठन से जुडे स्थानीय नेता थाने पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उधर 2 सिख युवकों के ऊपर किए गए हमले के मामले को लेकर न्यूयार्क के अटार्नी जनरल लेटीटिया जेम्स ने ट्वीट करके इस घटना की निंदा की है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा समुचित कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने आम जनमानस से अनुरोध किया है कि यदि इस बाबत उनके पास कोई जानकारी है तो उसे पुलिस के साथ साझा करें ।इस मामले में शामिल दोषियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।

उधर भारतीय दूतावास ने घटना को लेकर न्यूयॉर्क पुलिस के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन से हमले के आरोपी लोगों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Next Story
epmty
epmty
Top